अक्सर जब दरोगा या सिपाही कोई ऐसा कार्य करते हैं जहां पर जिम्मेदारी नहीं ले पाते हैं या पब्लिक का गुस्सा पुलिस या दरोगा पर होता है और जनता उन्हें सस्पेंड करने की मांग करती है तब ऐसे पुलिसकर्मियों को कार्रवाई के नाम पर लाइन हाजिर कर दिया जाता है
और लाइन हाजिर का नाम सुनकर लोग समझ लेते हैं कि उनको उन्हें किए की सजा लाइन हाजिर करने पर मिल गई है
लेकिन हकीकत यह है सच यह है कि लाइन हाजिर पुलिस नियमावली में कोई कार्रवाई ही नहीं है लाइन हाजिर का मतलब है जहां पर आप की ड्यूटी है जो जिम्मेदारी आपको दी गई है उस्से हटाकर पुलिस लाइन में स्थानांतरण कर दिया जाता है लाइन हाजिर आप उसी तरह समझ सकते हैं जैसे कि एक थाने से दूसरे थाने या एक चौकी से दूसरे चौकी तबादला होता है
लाइन हाजिर में नौकरी पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
* जब किसी पुलिस स्टाफ को उसकी ड्यूटी से हटाना होता है तो उसे आवंटित कार्यस्थल से उसे प्रत्यक्ष अधिकारी के कार्यालय में ही ड्यूटी पर आना होता है उसे कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाती है इससे यह लाइन हाजिर किया लाइन अटैच कहते हैं
* लाइन हाजिर में पुलिस अफसर की नौकरी पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है
* वेतन संबंधी इंक्रीमेंट या प्रमोशन संबंधी किसी भी प्रकार का फर्क नहीं पड़ता है
* लाइन हाजिर करने का पुलिस नियमावली में कोई नियम ही नहीं है
* लाइन हाजिर को हम सजा के रूप में नहीं देख सकते हैं क्योंकि वहां पर पुलिस ऑफिसर का नाही वेतन संबंधी नुकसान होता है ना कि कोई अन्य नुकसान होता है
पुलिस को दिये गये असीमित अधिकार जो समाज के अपराधी किस्म के लोगों को कानून का पालन करने के लिए बाध्य करने के उद्देश्य से दिया गया है। किन्तु इसका दुरुपयोग करते हुए पुलिस कमरमी निर्दोष लोगों को झूठा आरोप लगाकर सनसनी फैलाने कि कोशिश कर रहे हैं जैसे जब किसी तस्कर से या गुंडे से कोई अवैध हथियार बरामद करते हैं तो उसे पैसे लेकर या किसी राजनीतिक नेता जो खुद भी अपराधी होते हैं उनके दबाव में तस्कर को रिहा कर देते हैं और उनसे बरामद अच्छे हथियार खुद पुलिस इनसपेकटर रख लेते है या अपने किसी करीबी को दे देते हैं और जो हथियार कुछ खराब होते हैं उनको पुलिस अपने निजी गोदाम में रख लेते हैं और किसी निर्दोष कमजोर आदमी जिसका कोई राजनीतिक आधार नहीं होता और ना ही समाज उनका साथ देता है ऐसे कमजोर आदमी जिसकी गिरफ्तारी से दंगा फसाद कि सम्भावना नहीं रहता है उसको अपने निजी गोदाम में रखे हथियार के साथ चालान करके अपनी पीठ थपथपा लेते हैं और दलाल मिडिया के सहयोग से प्रसारित कराकर झूठा वाहवाही लूटने की कोशिश करते हैं लेकिन भारतीय समाज अवैध हथियार और, विस्फोटक सामग्री, मादक पदार्थ, एवं ऐसे अपराध जिसमें कोई नामजद मुकदमा दायर नहीं होता है और जिसका पर्दाफाश पुलिस जांच के द्वारा किया जाता है जनता उसको पुलिस कि साजिश हि समझती है और पुलिस के जांच को पुरी तरह से असत्य मानती है। धन्यवाद जय भीम जयभारत बन्दे मातरम् जय जवान-जय किसान भारत माता की जय हो। ।
जवाब देंहटाएं