सबसे पहले इन की फुल फॉर्म इन के नामों के बारे में जान लेते हैं उसके बाद चर्चा करेंगे इनके कार्यों के बारे में
BDO Block Development Office खंड विकास अधिकारी VDO Village Development Officer
ग्राम विकास अधिकारी दोस्तों अब आपको इनके नाम के बारे में पता चल गया होगा
BDO और VDO के कार्य में अंतर ?
BDO के कार्य
BDO Officer योजनाओं और Blocks के विकास से संबंधित सभी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की जाँच करते है।
सरकार की तरफ से जारी किए जाने वाली योजनाएं नीतियां जमीनी स्तर पर दिए जाने वाले सभी योजनाएं प्रखंड में ही भेजे जाते हैं और फिर उसे प्रखंड पदाधिकारी अपने ब्लाक के अंतर्गत जितने भी क्षेत्र होते हैं
दोस्तों जैसा कि एक जिला स्तर का सबसे बड़ा विकास अधिकारी CDO chief development officer होता है वह होता है CDO उसके बाद जो ब्लॉक स्तर का विकास अधिकारी होता है वह होता है BDO Block development officer जो ब्लॉक स्तर के विकास पर ध्यान देता है जैसे किसी प्रोजेक्ट की शुरुआत है या जो भी सरकार द्वारा नीतियां है जो भी सरकार द्वारा नए-नए विकास किए जा रहे हैं सुविधाएं दी जाती है वह ब्लॉक स्तर पर सभी को मुहैया उनकी जांच उनकी देखरेख कराने का काम वीडियो करते हैं
* यह राजपत्रित अधिकारी होता है
VDO Village Development Officer ग्राम विकास अधिकारी के कार्य ( प्रधान सचिव)
* यह राजपत्रित अधिकारी नहीं होता है
* यह ग्राम विकास के लिए कार्य करते हैं ग्राम विकास कार्यों की जिम्मेदारी इनके ऊपर होती है
* जो भी सरकार द्वारा राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई परियोजनाओं को गांव में सुचारू रूप से संचालित करवाना आदि काम होते हैं वह VDO के होते हैं
दोस्तों के आप को सबसे महत्वपूर्ण बात यहां पर जानने को मिली होगी कि जो भी सरकार की नीतियां है जो भी सरकार की योजना है उनको लोगों तक पहुंचाने में कई अधिकारियों को कार्य करना पड़ता है उसी तरह 1 जिले का विकास अधिकारी CDO होता है ब्लॉक स्तर का व BDO होता है उसी तरह ग्रामीण स्तर का VDO होता है अब आप BDO और VDO में अंतर जान चुके होंगे
BDO Block Development Office कैसे बनते हैं ?
* BDO बनने के लिए एक 21 से 40 वर्ष होती है
* BDO करने के लिए ग्रेजुएशन कंप्लीट जरूरी है
* वीडियो बनने के लिए UPPSC या जो राज्य संघ लोक सेवा आयोग द्वारा करवाई जाती है परीक्षा होने पास करके BDO बना जा सकता है
VDO Village Development Officer कैसे बनते हैं?
*VDO बनने के लिए उम्र सीमा 18 से 40
* वीडियो बनने के लिए 12th CCC होना चाहिए
* वीडियो बनने के लिए UPSSSC क्वालीफाई करना पड़ता है परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद आप वीडियो बन सकते हैं परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद VDO बन सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें