मंगलवार, 30 मार्च 2021

परगना क्या होते हैं परगनाधिकारी कौन होता है

इस लेख में आप जानेंगे कि परगना क्या होता है परगना का क्षेत्र कितना होता है परगना किस में आता है परगनाधिकारी कौन होता है

दोस्तों आपने परगना शब्द अक्सर सुना होगा यदि आप जब भी उत्तर प्रदेश की किसी तहसील में किसी जमीन की रजिस्ट्री कराने जाएंगे तो खासकर वहां पर परगना शब्द का उपयोग किया जाता है 

 दोस्तों जिस प्रकार गांव से मिलकर मौजा बना होता है उसी प्रकार कई मौजों से मिलकर एक परगना बना होता है  और कई परगनाओं को मिलाकर एक तहसील बनती है और कई तहसीलों को मिलाकर एक जिला बनता है
उसी प्रकार कई जिलों को मिलाकर एक कमिश्नरी या (मंडल) बनता है  इसी प्रकार उत्तर प्रदेश 18 कमिश्नरी (मंडलों) में विभाजित है

जब भी आप अपनी रजिस्ट्री करवाने जाते हैं तो वहां पर जो भी आप की जमीन की रजिस्ट्री करवाता है वह पूछता है कि आपका परगना कौन सा पड़ता है  आप की जमीन किस परगने  मैं है  इस प्रकार एक तहसील के अंदर  दो या दो से अधिक परगने हो सकते हैं

सहायक कलेक्टर को परगनाधिकारी भी कहा जा सकता है




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विकास प्राधिकरण अप्रूव्ड कॉलोनी प्लाटिंग कौन सी होती है और फ्री होल्ड कॉलोनी जमीन कौन सी होती है

1 - D A  एप्रूव्ड ( डी ए से स्वीकृत)  वह जमीन जो विकाश प्राधिकरण किसानों से खरीद कर स्वयं या किसी बड़े बिल्डर से शहरी आवासीय योजना के मानको क...